चाईबासा Report By Jayant Pramanik मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड के डालैकेला में नव युवक संघ डालैकेला द्वारा अयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम सांसद जोबा माझी और विशिष्ट अतिथि सोनुआ भाग 2 के जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक शामिल हुए.
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई प्रतिस्पर्धाएं आयोजित किये गए थे. इससे पूर्व कमेटी की ओर से गोइलकेरा प्रखंड के सहायक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजीव प्रधान ने सांसद जोबा माझी का बुके देकर स्वागत किया. वहीं विजेता और उपविजेता को सांसद जोबा माझी ने पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
मौके पर सिंहभूम सांसद जोबा ने कहा कि हमारी और से हर संभव मदद इस क्षेत्र के लोगों के ऊपर सहयोग रहेगा. मौके पर गोइलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय, बीस सूत्री अध्यक्ष अखबार खान, प्रिंस खान, नवदीप प्रधान, शिव कुमार प्रधान, सचिव प्रधान, त्रिनाथ प्रधान, अरविंद प्रधान, युधिजीत प्रधान, यशवंत प्रधान, सुदीप प्रधान, श्रमजीत प्रधान, हीरालाल लोहार, एवं नव युवक संघ डालैकेला के सदस्य उपस्थित थे.