चाईबासा Report By Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई. उक्त बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर पर आधार सेवा केंद्र स्थापित करने, प्रखंड स्तरीय सभी बीआरसी संसाधन केंद्रों में अधिष्ठापित यूआईडी उपकरणों को दुरुस्त कर आधार का कार्य संचालित करते हुए सभी विद्यार्थियों का आधार पंजीकरण, अद्यतनीकरण एवं आधार में अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट कराने हेतु निर्देशित किया गया.
इसके साथ ही जिले के अधिक से अधिक बैंकों में आधार केंद्र का अधिष्ठापन तथा निष्क्रिय केंद्र को पुनः क्रियाशील रखने, जिले के नागरिकों का 10 वर्ष पूर्व बने आधार में अनिवार्य दस्तावेज अपडेट जैसे- पहचान पत्र, आवासीय पता, मोबाइल नंबर आदि संबंधी कार्यों में तीव्रता लाने, जिला अंतर्गत डाकघर अधीनस्थ सभी आधार केंद्र को क्रियाशील रखने सहित आधार से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करने एवं उसमें एफआईआर होने की स्थिति में उसकी एक प्रति यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय रांची को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया.