चाईबासा Report By Jayant Pramanik गोइलकेरा के संत पॉल मीडिल स्कूल परिसर में रविवार को प्रभु मरसल पल्ली दिवस का रजत जयंती समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जगत माझी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का गाजेबाजे और पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया.
इस मौके पर छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगत माझी ने रजत जयंती पर बधाई देते हुए कहा संत पॉल मीडिल स्कूल ने 25 वर्षों में काफी उतार चढ़ाव देखे है. यहां का शैक्षणिक माहौल काफी बेहतर है. लेकिन अब यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के बाहर नहीं जाना पड़े, इसके लिए स्कूल को प्लस टू का दर्जा दिलाया जाएगा. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में आपकी हर उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. विधायक ने कहा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी का साथ चाहिए. फादर एलविन सीवी ने स्वागत भाषण देते हुए 25 वर्षो के संघर्षों को साझा किया. वहीं फादर एलेक्स डोडराय ने मानव जीवन में शिक्षा का महत्व को समझाते हुए सभी से मन लगाकर पढ़ाई करने और अपनी मंजिल को पाने के लिए प्रेरित किया। समारोह का संचालन पीटर पॉल पुरती ने किया.इस मौके पर फादर बिपिन बारला, फादर कॉर्नेलुस, फादर पास्कल टोप्पो, फादर जॉन पूर्ति, तरकटकोचा पंचायत के मुखिया गणेश बोदरा, झामुमो नेता अकबर खान, प्रिंस खान, रंजीत साव समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे.