चाईबासा: Jayant Pramanik वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की संबद्ध शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति, रांची द्वारा संचालित सोनुआ प्रखण्ड के दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर में मातृ सम्मेलन सह परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रांत सह शिक्षा प्रमुख जगमोहन बड़ाईक, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर तैसूम, सचिव हरेश्वर महतो, सह- सचिव राजाराम महतो, संरक्षक शम्भू चरण महतो, अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती रानी बांदिया, जिला निरीक्षक हीरालाल महतो, जिला संगठन मंत्री बाबूलाल पान, प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती, सृष्टि के गर्भ ऊँ, और भारत माता के तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण और पुष्पा देकर किया.
इस अवसर पर प्रांत सह शिक्षा प्रमुख जगमोहन बड़ाईक ने विस्तार पूर्वक मातृ सम्मेलन की महत्ता के बारे प्रकाश डाले, और माताओं का शिशु के प्रति कैसा कर्तव्य होना चाहिए इसका बोध कराये. प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार ने सभी शिक्षक शिक्षिका का माताओं से क्या अपेक्षा इस विषय पर प्रकाश डाले. इस कार्यक्रम में लगभग 140 की संख्या में माताएं ,बहनें उपस्थित थी. मंच का संचालन शिक्षक मनोज भारती ने किया.
साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के गानों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक, आकर्षक, और आनंददायक वातावरण में सम्पन्न हुआ. अंत में अध्यक्षीय संदेश व धन्यवाद ज्ञापन, रामेश्वर तैसूम द्वारा किया गया. और शुभकामना मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी.
इस अवसर पर आस्था नर्सिंग होम के संचालन अनिल कुमार महतो, छात्रावास प्रमुख सनिका मुंडा, शिक्षक अश्विनी दाश, रमेश महतो, गोपेश प्रधान, सुजीत प्रधान, विष्णुकर दास, दशरथ दास, शिक्षिका प्रीति प्रधान, सरिता प्रधान, तारामनी हांसदा,सुलेखा महतो,बेबी महतो, निर्मला सतपथी, शिल्पा महतो, एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं उपस्थित थे.