चाईबासा: सोमवार को पिल्लई हाॅल में किडज़ी गुरु नानक प्रीस्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सह स्थानीय विधायक दीपक बिरूवा, उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, सीनेट मेंबर नितिन प्रकाश, सचिव डालसा एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन राजीव कुमार सिंह और ज़ी लर्न लिमिटेड के नीरज नयन उपस्थित थे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा के हाथों स्कूल की प्रधानाचार्य की पुस्तक “रिदम्स ऑफ लाइफ” जो कि डॉ मनदीप कौर की दूसरी पुस्तक है, इसका विमोचन किया गया. लेखिका डॉ मनदीप कौर ने अपनी पुस्तक के बारे में बताया कि 50 प्रेरणादायक कविताओं का एक आकर्षक संग्रह है जो लेखिका के जीवन के अनेक अनुभवों को उजागर करती है. प्रत्येक कविता उनके सफर के एक अलग चरण को दर्शाती है, जो हर पंक्ति में जीवन की लय को खूबसूरती से समेटती है. यह संग्रह उन प्रभावशाली व्यक्तित्व को समर्पित है जिन्होंने उनकी व्यक्तिगत वृद्धि में योगदान दिया है. विभिन्न शैलियों को स्पर्श करती हुई ये कविताएं हर आयु वर्ग के पाठकों को आकर्षित करती है.
मुख्य अतिथि दीपक बिरुवा ने कहा कि किडज़ी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करते हुए स्तरीय तरीके से प्रारंभिक शिक्षा देने के काम में यह विद्यालय सफलतापूर्वक चाईबासा शहर को अपनी सेवाएं दे रहा है. उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को वार्षिकोत्सव तथा प्राचार्या डॉ मनदीप कौर को उनकी पुस्तक ‘रिदम्स ऑफ़ लाइफ’ के विमोचन पर बधाई दी. प्रिंसिपल डॉ कौर ने किड्ज़ी के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और वार्षिक उत्सव के थीम के बारे में जानकारी दी.
‘हम सब एक हैं’ के थीम पर आधारित कार्यक्रम में आराध्या दोदराजका एवं हर्षित प्रधान ने स्वागत भाषण दिया एवं ईवा कैटरीन ने स्केटिंग पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी लोगों ने काफी सराहना की. प्लेग्रुप, नर्सरी, जूनियर केजी एवं सीनियर केजी के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटक की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरमुख सिंह खोखर, जसपाल सिंह समेत शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.