चाईबासा/ Jayant Pramanik बंदगांव प्रखण्ड के हुडंगदा पंचायत के भारंडिया गांव में समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई ने 25 केवी के ट्रांसफर का विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया.विदित हो कि विगत दो महीने से गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हो थे.

ग्रामीणों की मांग पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने 25 केवी ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. मौके पर डॉ. गागराई ने कहा कि इस गांव में 40 से 50 घर है. मगर मात्र 16 का बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया गया था. लोड अधिक होने के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. इसकी जानकारी मुझे मिलने पर बिजली विभाग को बोलकर यहां ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा क्षेत्र में कोई भी समस्या हो उसकी जानकारी दें. समस्या का निदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा चाहे बिजली ट्रांसफार्मर, सड़क, पेयजल, पुल- पुलिया, नदी- नाला कोई भी समस्या हो लिखित रूप से दे. हमारी कोशिश होगी कि संबंधित विभाग से मिलकर उन समस्या को जल्द से जल्द निदान कराया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि लोग जागरुक हो और समस्या निदान के साथ- साथ आपसी एकता को भी बनाए रखें. उन्होंने कहा गांव में किसी भी चीज की कोई भी आवश्यकता हो सभी आपस मे मिलजुल कर उसे मदद करें एवं हमें भी सूचित करें. जितना संभव हो सके हम उसकी मदद कर करेंगे. इस मौके पर सिदुई गागराई, संजय बोदरा, सकारी बंकिरा, जमाल नायक, योगेश नायक, रविदास नायक, रत्नाकर गोप, दिलका गागराई, बागुन गागराई, जिदरु हेम्ब्रम, सुरसिंह गागराई, दिनु गोप, अर्जुन गोप सहित काफी संख्या में ग्रामीण, महिला पुरुष शामिल थे.
