चाईबासा/ जिले के छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्त्ती जंगली क्षेत्र में गुरुवार तड़के करीब 7: 30 बजे के आसपास छोटानागरा थाना अंतर्गत वनग्राम बलिबा के आस- पास नक्सलियों द्वारा उस वक्त आईईडी ब्लास्ट किया गया जब सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था.
बता दें कि यह इलाका काफी दुर्गम और जंगलों- पहाड़ों से घिरा हुआ है. नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को टारगेट कर यहां आईईडी प्लांट किए गए थे. जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम उस इलाके में पहुंची नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन के एसआई जितेन्द्र दानी जख्मी हो गये.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी पदाधिकारी की स्थिति स्थिर है. पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय एवं सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी पदाधिकारी को बेहतर ईलाज के लिए रांची भेजा गया है. उधर नक्सलियों के खिलाफ संचालित नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दी गई है.