चाईबासा Jayant Pramanik जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार तड़के मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष नक्सली हैं. सुरक्षाबलों ने मौके से दो इंसास राइफल भी बरामद किया है. चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ इलाके में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चला रही है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि सोनुआ
थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलो द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान सुरक्षाबलों की गोली लगने से दो नक्सली मारे गए. वहीं बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों के द्वारा पूरे जंगल को घर के सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
