चाईबासा/ Jayant Pramanik: पश्चिमी सिंहभूम जिला में शुक्रवार को टाटा कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था कर ली गई है. नरेंद्र मोदी सिंहभूम भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के जीत को लेकर लोगों संबोधित करेंगे. चप्पे–चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने कब्जे में कर लिया है.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम स्थल में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला प्रशासन की एक बैठक हुई. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.इस दौरान सभी दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएं किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इधर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है.
इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है. विशाल पंडाल का निर्माण किया गया हैं. नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन की ओर से परिचय पत्र जारी किया गया है. मुख्य गेट तरफ से वहीं पदाधिकारी ही पहुंचेंगे जो सभा स्थल के ड्यूटी में तैनात होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर दराज से आने वाले लोगों के लिए अलग गेट का निर्माण किया गया है. 7 गेट का निर्माण प्रवेश द्वारा के लिए बनाया गया है. इसके अलावा निकासी गेट का भी निर्माण अलग से किया गया है.