चाईबासा/ Jayant Pramanik : जिला मुखिया संघ द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पिल्लाई हॉल में वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ. अधिवेशन में सबसे पहले संघ के पूर्व मिडिया प्रभारी मुखिया स्वर्गीय दामु बानरा के तस्वीर पर माल्यार्पण किया और साथ ही दो मिनट का मौन धारण करने के बाद अधिवेशन का शुभारंभ किया गया. संघ के द्वारा स्वर्गीय दामु बानरा के धर्मपत्नी और उनके बेटे को वस्त्र और पचास हजार का आर्थिक सहयोग दिया गया.
संघ के उपाध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र बोयपाई ने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में आज भी नौकरशाही हावी हैं जिससे मुखिया आज भी रबाड़ स्टांप बना हुआ है. रबड़ स्टांप कब तक चलेगा नौकरशाह का अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना जरूरी है नही तो आने वाले दिनों में हर एक मुखिया पर एफआईआर दर्ज हो सकता है. संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश लागुरी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुखियाओं में आपसी तालमेल का घोर अभाव है इसलिए हमें जनहित योजनाओं में हमारे मुखियाओं को नजर अंदाज किया जा रहा है.
संघ के अध्यक्ष हरिन तमसोय ने संघ के द्वारा पिछले एक साल से संघ परिवार के कार्य एवं मुखियाओं के ऊपर जो भी मुसीबतें खड़ी हुई और कई चुनौतियों को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मंच संचालन मुखिया अनिता पूर्ती द्वारा किया गया.अधिवेशन में योसेफ पूर्ति, गणेश बोदरा, कुश पूर्ति, दोनों बानसिंह, गुलशन सुंडी, जग मोहन पूर्ति संघ के कई वरीय पदाधिकारीयों ने बारी-बारी से अधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान कई प्रस्तावक को लेकर भी चिंतन मंथन किया गया और कई प्रस्तावक को संघ द्वारा पारित किया गया.