चाईबासा/ Jayant Pramanik स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित अपने आवासीय परिसर और सोनुआ में हेम कॉम्प्लेक्स के समीप में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने सिंहभूम सहित देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए क्रांतिकारियों को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर सांसद ने कहा कि हमें भाषा, क्षेत्र, धर्म और जाति के भेदभाव को मिटाकर अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए और अपनी सांस्कृति और सामाजिक मूल्यों को संजोकर रखना चाहिए. सांसद ने कहा हमें सत्यमेव जयते के संदेश पर चलकर अपने विचारों और कर्मों में सच्चाई और न्याय की अनिवार्यता को समझते हुए राष्ट्र और समाज के विकास में योगदान देने की आवश्यकता है. उन्होंने अपील करते हुए कहा स्वतंत्रता दिवस पर इस संकल्प को आत्मसात करें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें.
मौके पर झामुमो के युवा नेता जगत माझी, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, सोनुआ प्रखंड अध्यक्ष सोहन माझी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजीत माझी, हेमचंद महतो, फूलचंद जामुदा, रोलेन बरजो, सुनील बुढ़, सुरेश माझी, संतोष मिश्रा, दीपक माझी, संजय प्रधान, अजीत राउत समेत स्कूल बच्चे और ग्रामीण उपस्थित रहे.