चाईबासा : सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे, इसके लिए सड़कों का व्यवस्थित ढंग से होना आवश्यक है. इसी के आलोक में जनता की मांग पर सांसद गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम के सभी प्रखंडों में 32 से भी अधिक सड़कों के निर्माण की अंतिम सहमति दी है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र सौंपा था. इसके आलोक में पूरे जिले भर में कई सड़क पर निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चल रही है और बाकी कई ग्रामीण सड़क निर्माण की निविदा प्रक्रिया चल रही है. सांसद गीता कोड़ा ने 32 सड़क निर्माण के लिए पहल की है, ताकि निकट भविष्य में सड़क निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन के लिए कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.
इन सड़कों के निर्माण के लिए की गई है पहल
बंदगांव-एनवाईटी 01 से टी 03 शिलफौरी, बंदगांव से बरजो भाया मुंडा टोली, चाईबासा सदर- पतागुईरा से गंजडा, चक्रधरपुर- ठाकुरी से बिंदासरजम
धनगांव से कुपी, गोइलकेरा- तारीसोल से दलकी
गोरयाडुब्बा से गजपुर, जगन्नाथपुर-नवागांव से बसीरा
मालूका बुरुसाई से कुईरा, झींकपानी-जईरपी नर्सरी से केन्दपोसी, ईलिगडा से केन्दपोसी भाया छोटा नुरदा, भोया से तांतनगर बॉर्डर भाया हाथीमंडा, सरडीहा से सिन्दरीगौरी, कुमारडुंगी- चमलासाईं से खडबंध, मेरलसाई से टांगरमोड, बामेदिरी से आंगरडीहा, मंझारी-पुटुसिया से संथाल साईं उड़ीसा बॉर्डर, मनोहरपुर-अभयपुर से राईकेरा, आनन्दपुर से पेटार भाया पुटुंगा, छोटा नागरा से थोलकोबाध, मझगांव- पड़सा से मुंडासाई, बानागुट्टू से उड़ीसा सीमा, नोवामुंडी-आरसीडी रोड जोजो कबीर से बुरुराईका भाया बड़ा पासिया, जेटैया, कुंदरीझोर, सोनुआ-पडसा से बैधमारा, तांतनगर-एमआरएल16-पीडब्ल्यूडी रोड से बड़ा कोईता, टोन्टो-दोकट्टा से हरीला भाया केंजरा सागर कट्टा से शान झींकपानी तक.