चाईबासा: पिछले आठ वर्षों से बीमार चल रहे गोइलकेरा प्रखंड के मोहनसाई गांव निवासी 25 वर्षीय चोकरो हेम्ब्रम को सांसद गीता कोड़ा की पहल पर रिम्स रेफर कराया गया. बताया जा रहा है कि आठ वर्ष पूर्व पेड़ से गिरने से चोकरो हेम्ब्रम का एक पैर फ़्रैक्चर हुआ था. जागरूकता की कमी एवं आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आठ वर्षों से स्थानीय स्तर पर ही चिकित्सा करवाया. नतीजतन चोकरो हेम्ब्रम का एक पैर लगभग सड़ गया था.
गोइलकेरा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर बाहन्दा द्वारा समस्या से सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा को अवगत कराए जाने के उपरांत मानवीय संवेदनाओं के आधार पर सांसद श्रीमती कोड़ा के आवश्यक दिशा- निर्देश पर शनिवार को चोकरो हेम्ब्रम को सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. जहां डॉ. अभिजीत कुंडू द्वारा प्राथमिक उपचार जांच आदि की गई. सोमवार देर शाम जांच परिणाम स्पष्ट होने के बाद एक आधा पैर “घुटना तक” काटने की स्थिति सामने आई. जो सदर अस्पताल चाईबासा में संभव नहीं था. जिसे अग्रेतर चिकित्सा के लिए रिम्स राँची रेफर किया गया. सांसद गीता कोड़ा द्वारा रिम्स राँची प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित किए जाने के बाद मंगलवार को चोकरो हेम्ब्रम को उसके परिजनों के साथ रिम्स राँची भेजा गया है.
मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैयां, सुखलाल चकिया, सत्यनारायण सिजुई, तुंगिर बाहन्दा आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur