चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा ने आज मनोहरपुर प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. कौशल विकास केंद्र सहित प्राथमिक विद्यालय दीघा का निरीक्षण किया. आज के मैराथन शिलान्यास कार्यक्रम में सबसे पहले प्रखंड मनोहरपुर के सूदूरवर्ती ग्राम दीघा में SCA मद से IDC भवन तक 2400 फीट एप्रोच पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास सांसद गीता कोड़ा ने किया. मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र दीघा के IDC बहुउद्देशीय भवन में संचालित होने जा रही मेघा स्किल सेन्टर (कौशल प्रशिक्षण केन्द्र) का निरीक्षण करने पहुंची सांसद गीता कोड़ा का केन्द्र के संचालक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. सांसद ने केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा और कहा कि केन्द्र से सूदूरवर्ती क्षेत्र के युवाओं के कौशल का विकास होगा.
सामठा नाला नदी में पुलिया का शिलान्यास
प्रखंड मनोहरपुर के सूदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सामठा में गंजु टोला से भुईयां टोला के बीच सामठा नाला नदी में 5 स्पैन पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास आज सांसद गीता कोड़ा के करकमलों से संपन्न हुआ. प्रखंड मनोहरपुर के सूदूरवर्ती क्षेत्र दीघा में सांसद ने प्राथमिक विद्यालय दीघा का किया निरीक्षण बच्चों से मिली. बच्चों से पढाई की जानकारी ली. दीघा पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनकी समस्यायें सुनीं. समाधान का भी भरोसा दिया.
धोती-साड़ी का किया वितरण
बुजुर्गो के बीच साड़ी और धोती का वितरण सांसद की ओर से किया गया. साथ ही मनोहरपुर के सूदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सामठा के प्राथमिक विद्यालय सामठा में Aspire की ओर से आयोजित बाल दिवस का उद्घाटन सांसद ने किया. मौके पर बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सांसद ने बच्चों की प्रतिभा को सराहना. सांसद ने बच्चों और अभिभावकों से इंस्पायर सेंटर का फायदा उठाते हुए बच्चों का विकास की बात कही.
खेलकूद प्रतियोगिता में सांसद का भव्य स्वागत
आनन्दपुर प्रखंड के तेन्तुलडीह में बसंत ऋतु के अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. फीता काटकर विधिवत खेलकूद प्रतियोगिता का उनहोंने उद्घाटन किया. मैदान में ग्रामीणों से मिली. लोगों को खेल के महत्व को बताया.