चाईबासा Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी कोटगढ में सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर क्षेत्र के विधायक जगत माझी को मां समलेश्वरी मंदिर हातनाबेडा कोर समिति के अध्यक्ष गणेश चंद्र गोप, युवा समिति के चंद्रमोहन गोप, महासचिव सनातन गोप तथा विनीत गोप आदि ने मां समलेश्वरी मंदिर हातनाबेडा की बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया.


मौके पर सांसद श्रीमती माझी को ज्ञापन सौंपा. सांसद व विधायक किरीबुरू में स्थित वन में बसाये गये वन ग्राम मिर्चीगढा एक कार्यक्रम में जाते समय कोटगढ में ठहरे थे. ज्ञापन में मां समलेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार कराने तथा कोटगढ में मंदिर का मुख्य तोरण द्वार निर्माण करवाने की मांग रखी. वहीं, इंटर महाविद्यालय जगन्नाथपुर के प्रबंध समिति, सीताराम रूंगटा सरस्वती शिशु मंदिर कोटगढ तथा उच्च विद्यालय कोटगढ के विद्यालय प्रबंधन समिति/ शासी निकाय के पदधारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सांसद जोबा माझी से अपने अपने विद्यालय व महाविद्यालयों की समस्याओं से अवगत कराते हुये इनके समाधान करने की मांग की. ज्ञापन में टाटा स्टील प्रबंधन से देय वार्षिक अनुदान को नियमित रखवाने की मांग शामिल हैं. साथ ही, डीएमएफटी फंड से विद्यालय भवन का निर्माण करवाने की मांग की गयी. सांसद जोबा माझी ने मंदिर समिति और विद्यालय प्रबंधन समिति के ज्ञापन को गंभीरता से लिया और इन समस्याओं के समाधान की दिशा में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. मौके पर मंदिर कोर कमिटी के अध्यक्ष गणेश चंद्र गोप, युवा कमेटी के अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप, महासचिव सनातन गोप, विनीत गोय, पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा, इजहार राही, फिरोज अहमद, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चुमनलाल लागुरी, विधालय प्रबंधन समिति के सचिव बाणेश्वर नायक, प्रधान शिक्षक हाथीराम मुंडा, भगवान गोप, सरिता पान, जयासिनी नायक, बबिता नायक, रोयवारी केडाई, मोती पुरती, रीतिका राम, यशमती पान, शकुंतला नायक, केशर खातुन, परवेज आलम, मो मुस्तकीम, मो यासीन, पारसमणी बेहरा, संदीप गोप, बी कुजूर, नानू बोबोंगा सहित काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं व ग्रामीण मौजूद थे.
