चाईबासा/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिला मोमिन कॉन्फ्रेस के तत्वावधान में झारखंड बोर्ड से मैट्रिक और इंटर में प्रथम स्थान से पास होने वाले 70 मेधावी विद्यार्थियों को बड़ी बाजार स्थित उर्दू लाइब्रेरी में एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. जिसमें चाईबासा अनुमंडल के 40, चक्रधरपुर अनुमंडल के 10 और जगन्नाथपुर अनुमंडल के 20 विद्यार्थी शामिल हैं. सभी पुरस्कार एसआर रूंगटा ग्रुप के द्वारा उपलब्ध कराया गया था.
सभी स्टूडेंट्स को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह मोमिन कॉन्फ्रेंस के संरक्षक मोहम्मद बारीक, अंजुमन इस्लामिया के सचिव फैयाज खान,मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश सचिव सजरूल होदा,आदित्य यूनिवर्सिटी के झारखंड मार्केटिंग हेड नवीन कुमार सिंह, समाजसेवी लक्ष्मी बरहा, बिन्दु कुमारी ने पुरस्कार प्रदान किया.इस अवसर पर मोहम्मद बारीक ने कहा की इस युग में हर व्यक्ति को अपने बच्चों को तालिम हासिल कराने की जरूरत है,शिक्षा के बिना इंसान अंघे के समान होता है.
फैयाज खान ने कहा कि इस प्रतियोगिता के युग पढ़ाई जरूरी है.मैट्रिक तो पहला पड़ाव है, आगे और भी बेहतर कर समाज के साथ अपने माता पिता का नाम रौशन करते हुए एक अच्छा नौकरी पाने का लक्ष्य रखें. उन्होंने कहा कि शिक्षा हर इन्सान को अंतिम सांस तक साथ देता है. मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कांफ्रेंस के अध्यक्ष मोअज्जम बिहारी ने किया.इस अवसर पर साजिद हुसैन, मो सैफी, मो,नेपाली, सलाम नवाब, जफर नसीम, मानस घोष, मो, सज्जाद,मो, तहसीन, असलम मंसूरी, शेख आजाद, मो, गुड्डू समेत कांफ्रेंस के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे