चाईबासा: Jayant Pramanik गुरुवार को सोनुआ प्रखंड कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी उपस्थित रहे. इस मौके पर सोनुआ एवं गुदड़ी प्रखंड की 176 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया.


महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ किया. स्मार्टफोन पाकर सेविकाओं के चेहरे खिल उठे. इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं अब बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पायेंगी.
स्मार्ट फोन में विभाग का कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टाॅल है. वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी. उन्होंने कहा आंगनबाड़ी सेविकाएं सेवाभाव से कार्य करें, आप जमीनी स्तर पर कार्य करती हैं. सरकार आपको आने वाले दिनों में और भी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.
उन्होंने बताया क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. कुछ सेविकाओं ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी. मौके पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सोमनाथ उरांव, महिला पर्यवेक्षक सावित्री हेम्ब्रम, सेविका मालती सोय, मालावती महतो, उर्मिला दिग्गी, सरोज सांडिल समेत सोनुआ और गुदड़ी की सेविका उपस्थित रही.
