चाईबासा/ Jayant Pramanik विधायक जगत माझी ने बुधवार को गुदड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधायक ने विभाग वार समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देने का निर्देश दिया. बैठक में विधायक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता को प्रखंड के खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत एक महीने में पूरा करने को कहा. कहा कि पेयजल समस्या ज्यादा दिन नहीं रहना चाहिए, शिकायत के बाद यथाशीघ्र निदान की दिशा में कार्य होने चाहिए.


बैठक में जानकारी मिली कि बीपीएल नम्बर नहीं होने के कारण प्रखंड के लोगों को पारिवारिक योजना का लाभ नहीं दिया जा सक रहा है. कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए विधायक ने कहा किसान समृद्धि योजना के लाभुकों को केसीसी लोन का भी लाभ दिया जाए, ताकि लाभुक पर अंशदान का बोझ नहीं पड़े. वहीं पशुधन विकास योजना से भी अधिक ग्रामीणों को जोड़ने का निर्देश दिया. बैठक में विधायक ने सभी विभाग के अधिकारियों से कहा पोस्टर-बैनर के माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार करें और ग्रामीणों में जागरूकता लाये. विधायक ने सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रत्येक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
बैठक में शिक्षा, जेएसएलपीएस, बैंक, बाल विकास परियोजना, कृषि एवं पशुपालन, पेयजल एवं स्वच्छता, पीएम आवास, मुख्यमंत्री मंईयां योजना, स्वास्थ्य आदि विभाग की समीक्षा की गई. बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डी पी हंसदा, मुखिया कुंवारी बरजो, दाउद बरजो, मानकी बिरसा बरजो, प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष रोलेन बरजो आदि उपस्थित रहे.
