चाईबासा: सदर अस्पताल परिसर में बनाए गए डे केयर सेंटर और झारखंड के पहले मॉडल टीकाकरण एवं एएनसी केंद्र का शनिवार को झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा ने लोकार्पण किया.
दोनों केंद्र के लोकार्पण के मौके पर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन और सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल मौजूद रहे. लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा कि झारखंड सरकार पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रही है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है वैसे लोगों को 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुविधा देने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है. अगस्त महीने में इसकी घोषणा हो सकती है.
मंत्री ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम की स्वास्थ्य व्यवस्था और सदर अस्पताल को व्यवस्थित करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा, धीरे- धीरे काफी हद तक सुधार हुआ है. व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है.
डे केयर सेंटर और मॉडल टीकाकरण एवं एएनसी केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि जिले में टीकाकरण और एएनसी की बेहतर सुविधा के लिए कि केंद्र को स्थापित किया गया है. झारखंड में यह अपने तरह का पहला केंद्र है. उन्होंने कहा कि इसी की तर्ज पर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में भी व्यवस्था बहाल करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले की टीम ने इस व्यवस्था को शुरू किया है, इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण चक्र तैयार किया है, जिससे टीकाकरण का कार्य बहुत ही आसान हो जाएगा.