सोनुआ: जिला खनन विभाग ने छापेमारी अभियान चला कर गुदड़ी व चक्रधरपुर- सोनुआ मुख्य सड़क से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर ट्रॉली को पकडा है. यह सभी ट्रैक्टर गुदड़ी व गोइलकेरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर स्थित कारो व कोयल नदी के अवैध बालू घाटों से बालू की अवैध उत्खनन कर चक्रधरपुर तरफ जा रहे थे.
खनन विभाग ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर सोनुआ थाना ले आयी. जहां पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. खनन विभाग के कार्रवाई के बाद भी अवैध बालू का परिवहन पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है. सोमवार रात को जहां एक ओर खनन विभाग की कार्रवाई में अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर पकड़े. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार सुबह अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सोनुआ- चक्रधरपुर मुख्य सड़क पर चक्रधरपुर तरह जाते हुए दिखे. इस बीच लोगों में चर्चा है कि खनन विभाग सिर्फ छोटी मछलियों की शिकार कर अपनी खानापुर्ति कर रही है. जबकि प्रतिदिन अवैध बालू परिवहन कर कर रहे बड़े-बड़े हाईवा पर खनन विभाग कार्रवाई करने से बचती रही है.
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़ कर चालक हुए फरार: डीएमओ
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर गुदड़ी व चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य सड़क से चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा गया है. छापेमारी अभियान चलता देख ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ कर अंधेरा का लाभ उठा ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक फरार होने में कामायब हुए.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.