चाईबासा/ Ashish Kumar Verma समाहरणालय सभागार में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023- 24 में टास्क फोर्स द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन/ परिवहन/ भंडारण के कुल 24 मामलों में 51 वाहनों को जब्त किया गया, जिसमें 9 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ₹1,97,000/- की जुर्माना राशि भी वसूल की गई.
बैठक में उपस्थित मेसर्स सेल एवं टाटा स्टील के खनन पट्टेधारियों द्वारा आगामी मानसून के मद्देनजर पर्यावरण सुरक्षा संबंधी कार्य योजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया.
बैठक में अपर उपायुक्त द्वारा बरसात के दिनों में खनन क्षेत्रों से होने वाली जल प्रदूषण के रोकथाम के लिए कंपनी प्रतिनिधि को समुचित उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया. अपने निर्देश में उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व सभी सर्टलिंग पौड के डीसिलेशन का कार्य आवश्यक रूप से कर लें तथा चेकडैम/ रिटेनिंग वॉल का निर्माण समुचित मात्रा में कर पूर्व से निर्मित रिटेनिंग वॉल का जांच करवा लें ताकि किसी भी परिस्थिति में खनन क्षेत्र की सतह रन- ऑफ को नजदीकी जलस्रोत में जाने से रोक कर लाल पानी की समस्या से बचा जा सके. बैठक में एनजीटी अवधि में नदियों से बालू उत्खनन पर रोक के मद्देनजर जिला अंतर्गत सभी बालू अनुज्ञप्तिधारियों को संसूचित किया गया कि वैद्य स्रोतों से बालू प्राप्त कर सीटीओ के अनुरूप अपने-अपने स्टॉक यार्ड में भंडारण कर लें, ताकि एनजीटी अवधि में जिला अंतर्गत संचालित योजनाओं में बालू की आपूर्ति की जा सके.