सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत अंजदबेड़ा गांव के जंगल में पत्थर चुनने गई नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम विस्फोट के चपेट में आ गई जिससे 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई. वही उसके साथ गई 62 वर्षीय महिला जख्मी हो गई है.
पुलिस को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम के विस्फोट होने से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा गांव के पास जंगल में पत्ता तोड़ने गई 65 वर्षीय महिला गुरुबारी तामसोय की मौत हो गई है. इस घटना में उसके साथ जंगल गई 62 वर्षीय चंदू कुई तामसोय जख्मी हो गई है. उसके छाती, पेट और दाहिने हाथ में बम के छर्रे लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने उसे सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया है. जंहा उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी महिला का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए. महिला की मरहम पट्टी कर इमरजेंसी वार्ड में दाखिल किया गया है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आकर किसी ग्रामीण की मौत हुई है. पूर्व के दिनों में भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है. बता दें कि अब तक पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के द्वारा आईईडी बम की चपेट में आकर लगभग 7 लोगों की मौत हो चुकी है और चार से पांच लोग जख्मी हो चुके हैं. इसमें सुरक्षा बल भी शामिल है. लगातार नक्सलियों के निशाने पर आ रहे ग्रामीण अब सोचने को विवश हो चुके हैं, कि आखिर कब उन्हें नक्सलवाद से मुक्ति मिलेगी कब वे अमन की सांस ले सकेंगे.