चाईबासा: जिले के सोनुआ प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मनरेगा के कार्यान्वयन को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ. कार्यशाला में सोनुआ प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व वीएलई शामिल हुए. कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनर भी मुखिया ही थे. यह मास्टर ट्रेनर रांची में प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यशाला में मुखिया, पंचायत सचिव व वीएलई को प्रशिक्षण दे रहे है.
मौके पर उपस्थित मास्टर ट्रेनर सह मुखिया जंगल सिंह गागराई, मोटाय बोयपाई, अनिता पुर्ती ने मनरेगा के सफल क्रियान्वयन को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय से मनरेगा से संबंधित सभी कार्य जैसे जॉब कार्ड जारी करना, डिमांड बनाने, योजना का चयन करने, योजनाओं पर कार्य करने जैसे कार्य किये जाएगें. कार्य का निगरानी भी पंचायत के द्वारा किया जाएगा. कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व विभिन्न पंचायतों के वीएलई उपस्थित थे.