चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुदूर बीहड़ क्षेत्र स्थित ओरेंगा में आज कोल्हान टाईगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आजसू प्रत्याशी डॉo दिनेश चंद्र बोईपाई के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. चंपाई सोरेन ने झामुमो और कोंग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि झामुमो अब बदल चुकी है, कांग्रेस और आरजेडी के इशारे पर चल रही है. कांग्रेस कभी भी आदिवासियों की हितैषी नहीं रही.
चंपाई सोरेन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े चार साल में आदिवासियों के हित में सरकार ने कुछ नहीं किया, उससे ज्यादा मेरे पांच महीने के कार्यकाल में काम हुए. कहा संथाल परगना जल रहा है, आदिवासियों की जमीन लुट रही है, और बहू- बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है. चंपाई सोरेन ने सांसद जोबा माझी और उनके पुत्र जगत माझी को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए आजसू प्रत्याशी डॉo दिनेश चंद्र बोईपाई को वोट देने का अपील की. उन्होंने कोल्हान की सभी सीटों में जीत का दावा किया.
सभा को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आजसू प्रत्याशी की जीत का दावा किया. मौके पर पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, आजसू पार्टी के केंदीय सचिव सह आंदोलनकारी बिरसा मुंडा, भाजपा नेत्री श्रीमती सुशीला टोप्पो, मसीह दास भुईयां,
आलोक रंजन सिंह, किशोर डागा, जिला परिषद, प्रमुख, मुखिया, मुंडा मनकी एवं एनडीए गठबंधन कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.