चाईबासा/ Ashish Kumar Verma झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान पर आगामी 29 मई से 14 जून-2023 तक व्यवहार न्यायालय- चाईबासा स्थित जिला विधिक सेवा कार्यालय में मध्यस्थता आधारित विशेष अभियान “मन का मिलन पखवाड़ा” का आयोजन किया जाएगा.
जिसके तहत आम लोगों को मध्यस्थता के माध्यम से वादों का निष्पादन किए जाने के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिकाधिक वादों का निष्पादन सुलभता के साथ किया जा सके.
उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए जिला डालसा सचिव श्री राजीव कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि 29 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाला मन का मिलन पखवाड़ा मध्यस्थता के माध्यम से वादों के निष्पादन की एक अनूठी पहल है. इस अभियान में भाग लेने वाले दोनों पक्षकारों की बातें पूर्णता गोपनीय रहती है तथा इस में भाग लेना पक्षकारों की सहमति पर निर्भर है. डालसा सचिव के द्वारा उक्त के संदर्भ में जिले के जनमानस से अपील किया गया है कि अधिकाधिक संख्या में इस विशेष अभियान से जुड़कर इसका लाभ लें तथा दोनों पक्ष मिल कर आपसी सहमति से विवाद का समाधान ढूंढते हुए समय, धन और व्यक्तिगत संबंधों की स्वतः रक्षा करें.