चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा अंतर्गत चिड़िया पंचायत के पंचायत अध्यक्ष पादुम चेरोवा की अध्यक्षता में बिनुवा गांव में सोमवार को एक बैठक हुई. इसमें झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा उपस्थित हुए.
उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी को गांव- गांव के आमजनों तक पहुंचाना है. एवं बूथ में सदस्यों की संख्या बढ़ानी है. सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार झारखंड पार्टी मनोहरपुर विधानसभा में पूरे दमखम के साथ उतरेगी. सभी लड़के अपने स्तर से पूरी मेहनत कर रहे हैं. श्री जामुदा ने कहा कि झारखंड सरकार एवं उसकी सहयोगी पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में जो वादा किया गया था वह अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है यह बातें सभी को बतानी है.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष लकड़ा ने कहा कि मनोहरपुर प्रखंड के हर पंचायत पर झारखंड पार्टी का सदस्य मौजूद है और हमारी तैयारी जोरो से चल रही है. मौके पर बिनुवा, लोड़ो, टिमरा, सोदा ग्राम के पार्टी कार्यकर्ता किशोर लोहार, बीरबल पूर्ति, संजय पूर्ति, कोरचा बरला, रुस्तम बरला, लंकेश्वर बरला, सिंगराय पूर्ति, सिराम चेरवा, सुमित मुन्डारी, दशरथ चेरवा, रवि चेरवा, जाकिया चेरवा आदि मौजूद थे.