सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड के देवांबीर पंचायत के देववीर गांव में विगत 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा को दी. उनकी पहल पर ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर मिला.

विज्ञापन
ग्रामीणों श्री जामुदा के प्रति आभार जताया. मंगलवार को ग्रामीण नीलांबर पान, सुखदेव दास, लाला गोप, बुधराम सुरिन, प्रसन पूर्ति, मोहन लाल दास आदि चाईबासा पहुंचे और ट्रांसफार्मर लेकर गए.

विज्ञापन