चाईबासा/ Jayant Pramanik : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के नकटी जलाशय के समीप स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा,पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना , हांसदा, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की उपस्थित हुए. जहां ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया गया. साथ ही आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही गई.इस मौके पर नकटी व आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को निशुल्क नौका विहार भी कराया गया. साथ ही अधिकारियों ने भी नौका विहार का आनंद उठाया.सभी नौका, मोटर बोट, बनाना राइड्स सहित अन्य वॉटर स्पोर्ट्स को चुनाव से संबंधित पोस्टर, पंपलेट, होर्डिंग, से सुसज्जित किया गया था.इस दौरान ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता संबंधित पंपलेट भी बांटे गए.इस मौके पर चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू के अलावे प्रखंड व अंचल कार्यालय के अन्य अधिकारी,कर्मचारी व विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.


