चाईबासा/ Ashiah Kumar Verma अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर सोमवार को राखा आसनतलिया में आदिवासी विरांगना सिनगी- कुईली दाई डिजिटल पुस्तकालय का पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा लोकार्पण किया गया.
लोकार्पण उपरांत उपायुक्त द्वारा समुदाय स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी संचालन की परिकल्पना को साकार करने हेतु झारखंड के लाइब्रेरी मैन संजय कच्छप एवं सहयोगी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित डिजिटल लाइब्रेरी स्थानीय बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काफी मददगार रहेगी. स्थानीय बच्चे पुस्तकालय के माध्यम से सिलेबस तथा अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकों के द्वारा ज्ञान अर्जित कर सकेंगे.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट सुश्री रीना हंसदा, चक्रधरपुर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खलखो, झारखंड आंदोलनकारी सदस्य सह पूर्व विधायक बहादुर उरांव, स्थानीय एवं समीपवर्ती पंचायत के मुखिया सहित अन्य उपस्थित रहे.