चाईबासा: झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 अलग स्वरूप में नजर आने वाला है. चौथे चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है. मंगलवार को हॉट सीट सिंहभूम संसदीय सीट से “इंडिया” गठबंधन की उम्मीदवार के रूप में जोबा माझी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनका मुकाबला एनडीए की गीता कोड़ा से होगा. 13 मई को यहां वोट डाले जाएंगे. मुख्य मुकाबला गीता कोड़ा और जोबा माझी के बीच होगा.
नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य एवं सिहभूम के सभी विधायक, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य आदि मौजूद रहे. नामांकन के बाद एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं के नेताओं की मौजूदगी रही. इसमें मुख्य रूप से सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस नेता विजय खां, केपी सोरेन, सुरेशधारी, दिवाकर झा, खिरोद सरदार, लालबाबू सरदार, झरना मन्ना, सविता सोय आदि मौजूद रहे.
सभा को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, जोबा माझी, महुआ माझी, दीपक बिरुवा, कल्पना सोरेन आदि ने संबोधित किया और सिहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. इस दौरान सभा में उपस्थित जनसमूह में ज्यादातर युवा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुखौटा लगाए बैठे थे. सभी में पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति सहानुभूति देखी गई. चिलचिलाती धूप के बीच दर्शक दीर्घा खचाखच भरी रही. वहीं गीता कोड़ा के खिलाफ नाराजगी का नेताओं ने मंच से इजहार किया और इसका बदला वोट के रूप में लेने की अपील की.