चाईबासा/ Jayant Pramanik इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार जोबा माझी आज सिंहभूम लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगीं. इससे पूर्व श्रीमती माझी अपने दिवंगत पति देवेन्द्र नाथ माझी को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके समाधि स्थल पहुंची. यहां सैकड़ों की संख्या में जुटे जोबा माझी के समर्थकों ने जोबा माझी के समर्थन में नारेबाजी की. उसके बाद जोबा का काफिला चाईबासा के लिए रवाना हो गया.
इधर मीडिया के सवालों पर जोबा माझी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया और कहा पार्टी के एक एक कार्यकर्ता सिंहभूम सीट जीतकर हेमंत सोरेन के अपमान का बदला लेने के लिए आतुर है. यही वजह है कि सिंहभूम के कोने कोने से लोगों का हुजूम उनके नामांकन के लिए उमड़ पड़ा है. बता दें कि जोबा माझी के नामांकन में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, महागठबंधन दल के नेता उपस्थित रहेंगे. इनके द्वारा एक सभा का भी आयोजन किया गया है.