चाईबासा/ मणिपुर में भीड़ द्वारा आदिवासी महिलाओं को नग्न कर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का शर्मनाक वीडियो प्रकाश में आने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं.
आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस अमानवीय घटना से आज पूरा देश शर्मसार है. मणिपुर की घटना के विरोध में आज चाईबासा में झारखंड मुक्ति मोर्चा और महागठबंधन के सहयोगी दलों ने जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.
शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर पुतला दहन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव सोनाराम देवगम ने मणिपुर की भाजपा सरकार और केंद्र सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं के साथ इस तरह की घटना होना काफी निंदनीय है, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. इस पर केंद्र सरकार को त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा देने का काम करना चाहिए. इस तरह की घटना होना समाज में बहुत ही बुरा संदेश देती है, जिसका झारखंड मुक्ति मोर्चा पुरजोर विरोध करती हैं. घटना के 77 दिन बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई ना होना केंद्र सरकार की नाकामी को दर्शाता है.