चाईबासा: जिले के गोइलकेरा प्रखंड में 29 सितंबर को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित मंईयां सम्मान यात्रा को सफल बनाने के लिए बुधवार को झामुमो की गोइलकेरा प्रखंड के सारूगाड़ा एवं केबरा पंचायत की संयुक्त बैठक चिटिर चौक में उप प्रमुख वरदान भुइयां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही. बैठक में मंईयां सम्मान यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई.
कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है की सूबे की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी, गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, विधायक सविता महतो का मंईयां सम्मान यात्रा के लिए आगमन हो रहा है. सांसद ने कहा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना झारखंड की महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक हैं. यात्रा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाकर महिलाओं को और मजबूती प्रदान करना है. यही नहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनाकर राज्य और महिलाओं को सशक्त बनाना है. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 200 यूनिट बिजली मुफ्त योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. वहीं गुदड़ी, गोइलकेरा समेत पूरे मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का श्रेय हेमंत सोरेन की सरकार को दिया. बैठक में झामुमो के युवा नेता जगत माझी, मुखिया गणेश बोदरा, सिकन्दर जोंको, प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अकबर खान, प्रखंड अध्यक्ष मनसुख गोप, प्रखंड सचिव सुरेश बोयपाई, मजेंद्र गंझू, प्रिंस खान, नमन लोमगा, जोहन डडका, कांडे सिल्ली, निरल डडका, बिरसा कंडायबुरु, मोरा माझी, जेना बरजो समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.