चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में सिंहभूम में कैसी उथल- पुथल की स्थिति देखने को मिलेगी, इसकी एक झलक झारखंड मुक्ति मोर्च जिला विस्तारित समिति की बैठक में देखने को मिल गई. वर्तमान सरकार के दोनों घटकों के बेच कैसी खींचातानी होने वाली है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बैठक में उपस्थित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं विधायकों ने एक सुर में सिंहभूम लोकसभा सीट पर झामुमो का हक बता दिया.
दरअसल बुधवार को स्थानीय सनसाइन रेस्टोरेंट में झारखंड मुक्ति मोर्च जिला विस्तारित समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव ने की. बैठक में संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच विचारविमर्श किया गया.
इसके साथ ही जिला विस्तारित समिति की बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, सचिव समेत जिला झामुमो समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सिंहभूम लोकसभा सीट पर झामुमो के प्रतियाशी को चुनाव में उतारने की मांग रखी गई. वही सभी मौजूदा विद्यायकों के द्वारा इस विषय पर सहयोग करने की सहमति जताई गई. इसके साथ ही जिला सचिव ने विस्तारित समिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव को झामुमो सुप्रीमो को भेजाने की बात कही.
झामुमो जिला अध्यक्ष व विधायक सुखराम उरांव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आज की बैठक में सबसे अधिक बातें सिंहभूम लोकसभा सीट के विषय पर आई है. विधायकों ने भी कमोवेश यही बातें कही है. इसके साथ ही श्री उरांव ने भी कहा कि असल मायने में सिंहभूम लोकसभा सीट पर झामुमो का हक बनता है. इस विषय को लेकर पार्टी सुप्रीमो को अवगत कराया जाएगा.
वहीं चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने अपने संबोधन में यही बातें कही, उन्होंने कहा कि, पार्टी जिसको टिकट देगी, चाहे सुखराम उरांव हो, निरल पूर्ति हो या और कोई भी जिताने की जिम्मेदारी मेरी होगी.