chaibasa-jharkhand-state-outsourcing-employees-federation चाईबासा: झारखण्ड राज्य आऊटसोर्सिंग कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर में किया धरना- प्रदर्शन
सोनुआ Jayant Pramanik झारखण्ड राज्य आऊटसोर्सिंग कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चाईबासा में धरना- प्रदर्शन किया गया.
विज्ञापन
मौके पर महासंघ द्वारा प्राईवेट कंपनी के माध्यम से कार्य नहीं लेकर विभागीय स्तर से कार्य लेने, सालाना वेतन वृद्धि, समान काम के लिये समान वेतन, आवश्यक मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के संज्ञान लेने आदि मांगों को उठाया. मौके पर महासंघ के अध्यक्ष अविनाश गागराई, सचिव हरीश गोप, उपाध्यक्ष सनातन मुंडारी, उपसचिव कुलदीप कुमार दास, कोषाध्यक्ष असित प्रधान समेत अन्य मौजूद थे.
सरायकेला (Pramod Singh) झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला शाखा की महत्वपूर्ण बैठक अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई. बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री रामाधार शर्मा आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने…
सरायकेला (Rasbihari Mandal) झारखण्ड पशुपालन विभाग एआई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन कर चार सूत्री मांग पत्र विभागीय मंत्री के नाम जिले के उपायुक्त को सौंपा. बता दें कि इनके द्वारा मंगलवार को सारे कार्य ठप कर राज्यव्यापी धरना-…
सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला जिले के 206 महिला गृह रक्षकों द्वारा समान कार्य समान वेतन का लाभ देने समेत अन्य मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उनकी मांगों में राज्य के सभी होमगार्ड जवानों की ड्यूटी नियमित करने, सभी पोस्ट खोलने एवं गृह…