चाईबासा/ Jayant Pramanik : चाईबासा के सरजोमगुटू पुरती निवासी स्थित झारखंड पार्टी कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष कोलंबस हासदा की अध्यक्षता में एक बैठक की संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से चित्रसेन सिंकू ने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया हैं कि सिंहभूम लोकसभा सीट से झारखण्ड पार्टी अपना प्रत्यशी उतारेगी और पुरे दम खम से चुनाव लडेगी. केंद्रीय समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य दुर्गा प्रसाद जामुदा ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन असमंजस में है कि सिहभूम लोकसभा से किस दल का प्रत्याशी होगा.अब तक फैसला नहीं हो पाया हैं. भाजपा कांग्रेस से उधार ली गई उम्मीदवार के भरोसा चुनाव बैतरणी पर करना चाहती है जिसका पिछला कार्यकाल सत्ता विरोधी लहर से ग्रसित है.
वहीं केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि पिछले एक वर्षों से जन मुद्दों एवं जनता की समस्याओं को धरना – प्रदर्शन एवं सभा के माध्यम से संघर्षरत रही है.जनता के सुख दुःख मे हमारी पार्टी हमेशा साथ खड़ी रही है.इस लिए झारखण्ड का प्रदर्शन होने वाले लोक सभा चुनाव में आशा के अनुरूप होगी. जिला अध्यक्ष कोलंबस हासंदा ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में झारखंड पार्टी ने कोल्हान में अपने संगठन को काफी मजबूत कर लिया है कार्यकर्ता काफी उत्साहित है लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जाएगा.
युवा जिला अध्यक्ष रेयास समड ने कहा कोल्हान के युवा वर्ग आज ठगा महसूस कर रहे हैं शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार की घोर कमी है सिंचाई के लिए खेतों में पानी नहीं है ईचा खड़काई बाध को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक करते आ रही है. मंच का संचालन जिला उपध्यक्ष नितिन जामुदा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव मंगल सरदार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से रतन गोप, सुनिल पुर्ति, अभिराम मुर्मू, बाल किशान दोरई बुरु, हरिश आल्डा, जेम्स आल्डा, सिगंराय हांसदा, सुधारिया तमसोय, हरिकिशन गोप, सरदार देवगम, हरिपोदा नायक, जगनाथ नायक, अर्जुन आल्डा, सुरा तामसोय,राम सोय, माइल सिंह बिरूली, कारू देवगम, लरवन कुकल, राम सिंह तियु, सुरसिंह चोड़ा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए.