चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड के झारखंड पार्टी प्रखंड अध्यक्ष भीमसेन सांडिल की अध्यक्षता में रविवार को मणिपुर आम बागान में एक बैठक हुई. जिसमें झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड पार्टी के उम्मीदवार चित्रसेन सिकु जो की काफी मिलनसार, अनुभवी और समाज के हित में हमेशा बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित रहते हैं, जो कि सांसद भी रह चुके है, उनको जिताना हैं.
इस बार के चुनाव में बीजेपी आजसू गठबंधन द्वारा धर्मं आधारित आरक्षण, दलितों ओबीसी का हक, कश्मीर में 37O धारा, झारखण्ड को झामुमो द्वारा लूटने आदि मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरी है तो वहीं कांग्रेस- झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासी नेता को जेल में बंद करना, राज्य के विकास में बाधा पहुंचाना. भारत देश को दो भागों में बांटना इत्यादि मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन दोनों ही गठबंधन की पार्टी के प्रत्याशी पश्चिमी सिहभुम की जनता जो उन्हें वोट देता है उनकी सुविधाओं के बारे में नहीं बोल रही है, यहां के लोग बाहर पलायन कर रहे हैं उन्हें किस प्रकार रोका जाए, इस पर नहीं बोल रही है. बंद पड़े खदानों को कैसे चालू किया जाए इस पर नहीं बोल रही है. स्कूलों में शिक्षक, अस्पतालों में डॉक्टर नर्स कंपाउंडर की व्यवस्था कैसे की जाए इस पर नहीं बोल रही है, बालू घाट सही हाथों को मिले जिससे यहां के लोगों को बालू उठाव में आसानी हो इस पर नहीं बोल रही है, नदियों का पानी खेतों में ना जाकर कारखाने में जा रहा है इस पर नहीं बोल रही है, आदिवासियों का जमीन लूटी गई उन्हें कैसे वापस दिलाई जाए इस पर नहीं बोल रही है, मानकी मुंडाओं को सम्मान कैसे मिले, झारखंड के आंदोलनकारी को सम्मान कैसे मिले,क्या-क्या सुविधा उनको एवं उन लोगों के परिवार वालों को मिले इस पर नहीं बोल रही है सिर्फ और सिर्फ लोगों को दीर्घ भ्रमित करने का काम कर रही है.दोनों ही गठबंधन के कोल्हान के विकास के लिए कोई भी रोड मैप नहीं है, इसलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में अपने क्षेत्र की समस्या, स्कूल, अस्पताल, पलायन, खेतों में पानी, जमीन की रक्षा, अपनी अस्तित्व की रक्षा, बच्चों के भविष्य और भी अनगिनत समस्याएं जो कि हमारे इस लोकसभा क्षेत्र में हो रही है समस्याओं का समाधान कैसे होगा इस इन मुद्दों को लेकर लोगों के पास जाएगी मौके पर बिरेन्द्र बालमुचु, सन्तोष कच्छप, रंजीत नापित, शिव कुमार संन्डिल, बिरेन्द्र मुन्डारी, बिला गोप, गुरु मोची, बुधराम नाग, रामा नायक,अमन लोहार, मोहान लोहार, राहुल प्रजापति, राम किशन गोप, र्धमा यादव,किशोर लोहार, कैलाश चन्द महतो आदि लोग उपस्थित थे.