चाईबासा/ Jayant Pramanik सोमवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद राज्य पुलिस महानिदेशक अजय कुमार मंगलवार को चाईबासा पहुंचे. जहां उन्होंने अभियान में शामिल सुरक्षाबलों और पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित कर उनकी हौंसलाफजई की. इस मौके पर आईजी अभियान एवी होमकर, सीआरपीएफ के डीआईजी एसके लिंडा, जोनल आईजी अखिलेश झा, एडीजी ऑपरेशन संजय ए लाठकर, झारखंड जगुआर डीआईजी इंद्रजीत महथा आदि मौजूद रहे.
विदित हो कि सोमवार तड़के गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने गुआ और जेटेया थाना क्षेत्र के लिपुंगा में महिला नक्सली सहित पांच हार्डकोर नक्सली को ढेर कर दिया था, वहीं दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सुरक्षबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और असलहे बरामद किए हैं.
विदित हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला राज्य का सबसे बड़ा नकल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. हाल के दिनों में यहां नक्सली कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सोमवार की उपलब्धि राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए गौरव की बात है. सुरक्षा बलों ने अपने दो वर्षों के ऑपरेशन के दौरान इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है.
बता दें कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान जोनल कमांडर सिंगराई उर्फ मनोज, सबजोनल कमांडर कांडे होनहागा उर्फ दिरशुम, एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम और महिला नक्सली कैडर जुनगा पुर्ति उर्फ मारला के रूप में हुई है. मारला को छोड़कर सभी मारे गए नक्सलियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा कर रखी थी. सिंगराई उर्फ मनोज पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि कांडे और सूर्या 5 लाख और 2 लाख रुपये के इनामी नक्सली थे. इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए दो नक्सलियों की पहचान टाइगर उर्फ पांडू हांसदा और बातरी देवगम के रूप में हुई है. पांडू हांसदा 2 लाख रुपये का इनामी एरिया कमांडर है. वहीं बातरी महिला नक्सली है. सभी अनमोल दस्ते के बताए जा रहे हैं.