चाईबासा:Jayant Pramanik शनिवार को कांग्रेस की जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय जनसंवाद लक्ष्य अभियान कार्यक्रम अनुमंडल मैदान में संपन्न हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा शामिल हुए. सबसे पहले अतिथियों का आदिवासी परंपरा के साथ स्वागत किया गया. उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना सदा उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. उसने सीता सोरेन, गीता कोड़ा और मधु कोड़ा को खरीद लिया मगर जगन्नाथपुर के कांग्रेसी विधायक सोनाराम सिंकु को नहीं खरीद सकी. उन्होंने जगन्नाथपुर विधानसभा के लिए योजनाओं के पिटारे खोलते हुए 8000 आवास योजना देने का ऐलान किया. साथ ही विधानसभा की जर्जर सड़कों पुल पुलिया वगैरह को अभिलंब दुरुस्त करने की घोषणा की. वही मंत्री ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि सोनाराम सिंह को की पुनः जीत होती है तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने कहा जिस दिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी सबसे पहले सरना धर्म कोड लागू की जाएगी.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंच से कोड़ा दंपति पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि कोड़ा दंपति हर पांच साल में पार्टी बदलते रहते हैं. ऐसे स्वार्थी नेताओं से आने वाले विधानसभा चुनाव में बचकर रहने की जरूरत है. वैसे भी बीजेपी वाले मधु खाकर कूड़ा में फेंक देंगे.
मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु रांची की पूर्व मेयर सह पर्यवेक्षक रमा खलको, रंजन बोयपाई, रियाज अंसारी, विजय खां, राकेश्वर पांडे, सूरज मुखी, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रीतम बंकिरा सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे.