चाईबासा/ Jayant Pramanik: अगले सत्र से प्रथम कक्षा से ही हो जनजातीय भाषा की पढ़ायी शुरु होगा. इसके लिए 40 हजार शिक्षको को बहाल किया जाएगा. उक्त बातें “इंडिया” गठबंधन के जगन्नाथपुर चुनाव कार्यालय उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा. बिना नाम लिए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखंड के गुरुजी के साथ जो विश्वासघात किया उसे क्या करा जाय यह जनता भलि भांति जानती है. जो व्यक्ति इस राज्य के मुलभूत आवशक्ता से मुँह मोड़ लाया हो उसे यहाँ की जनता कभी माफ नहीं करेगी. यहाँ की जनता बहुत समझदार है.
सरायकेला के मोहनपूर की घटना की बात करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता मूर्ख नहीं है. वहाँ की जनता ने कहा जीतने के बाद एक बूँद पानी के लिये नहीं पूछा आज वोट माँगने आ गयी.इस लिये बेदाग व महागठबँधन के बेदाग प्रत्याशी जोबा माझी को भारी मतों से जीताना है. ईंडी गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती जोबा माझी ने मोदी की गारण्टी की आलोचना किया. कहा कि बेरोजगार की गारंटी. भूखमरी की गारंटी,आदिवासि व मूलवासियो के अस्तित्व को समाप्त करने की गारंटी, जन सुविधा समाप्त करने की गारंटी.
यदि आप सभी भी इन गारंटियों पर विश्वाश करते हैं तो. अपने अस्तित्व की रक्षा के लिये झामूमो को जीताना है ,राहूल गाँधी को प्रधान मंत्री बनाना है . इस लिये महागठबंधन को तीन कमान चिन्ह पर बटन दबा कर भारी मतों से बिजयी बनाएँ.चक्रधरपूर विधायक सुखराम उराँव ने कहा कि एक निर्दलीय विधायक को राज्य का वागडोर देने वाली पार्टी आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. 2 बर्ष राज भोग करने के बाद वे सबको झाँसा देकर सांसद बना. आज दोबारा सांसद बनने की ईच्छा पूरा होने नहीं देंगे.
इन दल बदलुओं से अब सावधान रहना होगा.यह जिला भाजपा मुक्त है और रहेगा.भाजपा हिन्दु राष्ट्र बनाने का सपना देख रहा है. यह कभी सफल होने नहीं देंगे. सोनाराम सिंकु विधायक जगन्नाथपुर ने सुझाव देते हुए कहा कि हमारे पास समय कम है इसका सद्पयोग करना है.झारखण्ड बिभिन्न भाषाओं के लिये जाना जाता है. इसका ताजा मिशाल इंडी गठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी से अच्छा कौन हो सकता है. ये बिभिन्न भाषाओं की ज्ञाता है.श्रीमती जोबा माझी को तीन कमान चुनाव चिन्ह पर अपना बहूमुल्य वोट देकर विजयी बनाये.
मझगाँव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि हमे दल बदलुओं से सावधान रहना होगा, दल बदलु कोड़ा दम्पति को सबक सिखाना है.तन मन धन लगाकर उसे हराना होगा. यह हर कार्यकर्ताओं का दायित्व है.अबकी बार मझगाँव विधान सभा क्षेत्र से 1 लाख वोट से शिकस्त देंगे.
ईंडी गठबंधन के तमाम नेताओं वक्ताओं ने कोड़ा दम्पति को आड़े हाथों लेते हुए उनकी खींचाई किया. हमने जिसे अपना समझा वह बेवफा निकली,जिसे हमने दिल्ली भेजा उसने हमे छलने का काम किया.विगत 19 बर्षों से कोड़ा परिवार के पास क्षेत्र का कमान है. इतने बर्ष राज करने के बाद जनता को क्या मिला?
उनसे पूछना होगा.कोड़ा दम्पति समाज के साथ साथ झारखण्ड का दुश्मन है. देबेंद्र माझी की शहादत को याद करते हुए जोबा माझी को बहूमत से जीताना है. यह स्व देबेंद्र माझी को सच्ची श्रद्धाँजली होगी. सम्पूर्ण झारखण्ड से भाजपा को ऊखाड़ फेंकना है.यह जोबा माझी का चुनाव नही है यह आदिवासी-मूलवासी की अस्तित्व की लड़ाई है. हमने जिताया गीता कोड़ा को वह भाजपा के गोद में चली गयी, अपने को भाजपा में बेच दिया. पत्नी मिल कर झारखण्ड को लूटा है.समारोह का संचालन सोहैल अहमद कर रहे थे.
झामुमो व इंडी गठबंधन में आस्था व विश्वाश रखते हुए क्षेत्र के लगभग 20 सदस्यों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया. इस दौरान राजू लागुरी,ऐलियस कुजुर,किशन बानरा,राजेन्द्र लागुरी,नवल किशोर तिरिया,जनार्दन गोप, छोटू,बिपिन हेम्ब्रम,दूर्गा कुजुर,रमेश बोबोंगा, रायल चातोम्बा,प्रदीप तिरिया, लाल सिंह लागुरी,सऊदू अख्तर, मो सादाव,एजाज अहमद ने सदस्यता ली.