चाईबासा/ Ashish Kumar Verma : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर प्रखंड के तमाड़बांध पंचायत स्थित चाईबासा गौशाला परिसर में रविवार को गोबर गैस प्लांट का लोकार्पण किया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा गैस प्लांट का लोकार्पण किया गया. इसका निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किया गया है. इस गोबर गैस प्लांट से आसपास के तकरीबन 15 से 20 घरों को गैस पाइप लाइन के माध्यम से जोड़ा गया है.
इस अवसर पर वार्ता के दौरान लाभुकों द्वारा बताया गया की गोबर गैस प्लांट से जुड़ने के बाद अब हर महीने 500 से 1000 रुपये तक की बचत होगी. इस दौरान उपायुक्त के द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से घरों तक पहुंच रहे रसोई ईंधन की कार्य प्रणाली की भी जानकारी प्राप्त की गई. उक्त अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में गोबर गैस प्लांट से निर्मित गैस रसोई इंधन के रूप में एक बेहतर विकल्प है तथा यहां पर गौशाला की उपलब्धता होने के कारण प्लांट के लिए आवश्यक गोबर की आपूर्ति भी सुलभ है.
उन्होंने कहा कि गोबर गैस प्लांट से निर्मित रसोई इंधन धुएं से होने वाले बीमारियों में तथा एलपीजी गैस पर होने वाले खर्च दोनों में कमी लाएगी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में जिस किसी भी लाभुकों को इस योजना की आवश्यकता है, तो वह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संपर्क स्थापित कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता श्रुति राज लक्ष्मी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता, चाईबासा गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष/सचिव, सदस्य गण सहित अन्य उपस्थित रहे.