चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिला में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 42 डिग्री तक पहुंच चुका है. भीषण गर्मी से बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है और वे बीमार पड़ रहे हैं. गुदड़ी और सोनुआ प्रखंड के आवासीय स्कूल के कई बच्चे बीमार पड़ गए हैं.


सोनुआ में संचालित गुदड़ी प्रखंड के आवासीय बालिका स्कूल की एक बच्ची को शुक्रवार को सोनुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पिछले दो तीन दिनों से उसकी तबियत खराब थी. इसके अलाव इसी स्कूल की अन्य दर्जनों बच्चों का तबीयत खराब है और उन्हें दस्त की शिकायत है.
सोनुआ अस्पताल की मेडिकल टीम ने गुदड़ी आवासीय स्कूल में मेडिकल कैंप लगाकर बच्चों का जांच किया, जिसमें तीन छात्राओं में मलेरिया के लक्षण पाया गया. इसके अलावा सोनुआ के कस्तूरबा आवासीय स्कूल की भी कई छात्राओं को शुक्रवार को सोनुआ अस्पताल लाकर ईलाज कराया गया.
