चाईबासा/ Ashish Kumar Verma लोकसभा आम चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक (एवीएससी) और 40% पीडब्ल्यूडी (एवीपीडी) श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं को होम वोटिंग तहत डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश प्राप्त है. जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिला में उपरोक्त श्रेणी में सम्मिलित मतदाता का डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के चाईबासा विधानसभा क्षेत्र, मंझगांव विधानसभा क्षेत्र, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र, मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु कुल 7 अलग- अलग टीम का गठन किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी मतपत्र कोषांग सह अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट- चक्रधरपुर रीना हांसदा द्वारा बताया गया कि इस निर्देश के पर निर्धारित मानदंडों व आवश्यक व्यवस्था के अनुसार होम वोटिंग कराने के लिए प्रतिनियुक्त 7 टीमों को अपने- अपने क्षेत्र में रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी सिंहभूम जिला में 85 वर्ष के ऊपर कुल 45 मतदाता तथा 40% से अधिक दिव्यांग कुल 33 मतदाता द्वारा होम वोटिंग किया जाना है. इसके लिए प्रत्येक दल में P1, P2, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति निश्चित किया गया है. जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया आज 4 मई एवं 5 मई को संचालित होगी.