चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूर क्षेत्र स्थित गुदड़ी प्रखंड के लोग आज भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रहे हैं. पूरे प्रखंड क्षेत्र में एक भी अस्पताल नहीं होने से ईलाज के अभाव में लोगों की मौत हो रही है. प्रखंड के बुडीउली गांव में प्रसव पीड़ा से तड़पती एक गर्भवती महिला को अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई है.
इधर जच्चा- बच्चा की मौत से गांव का माहौल ग़मगीन है. जानकारी के मुताबिक बुडीउली गांव में लक्ष्मण हासा पूर्ति की गर्भवती पत्नी गासो सोय को मंगलवार की देर शाम को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ. उसे सोनुआ अस्पताल लाने के लिए परिजन वाहन खोजने लगे. लेकिन वाहन नहीं मिला और करीब 10 बजे रात को महिला की मौत हो गई. जच्चा- बच्चा की मौत से परिवार और गांव में ग़म का माहौल है. यह घटना स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. बता दें कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं मिलने से उनकी मौत होने का यह पहला मामला नहीं है.
इससे पहले भी कई गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है. गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र में सरकारी अस्पताल नहीं है और पूरे प्रखंड क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए एक भी ममता वाहन नहीं है. गुदड़ी प्रखंड को एक एम्बुलेंस मिला है, लेकिन उसे चलाने के लिए चालक नहीं है. किसी मरीज को इस एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाना हो तो पहले एक चालक खोजना पड़ता है.