चाईबासा: जिले के सोनुआ प्रखंड के महुलडीहा मैदान में शुक्रवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. इस स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद जोबा माझी शामिल हुईं. इस दौरान सांसद जोबा माझी, डॉo डीपी हांसदा, डॉ आनंद शिंदे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इसके साथ ही सांसद ने सभी स्टॉल का भी जायजा लिया. सांसद जोबा माझी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा लगाए स्वास्थ्य मेला का लोग लाभ लें, एवं बीमारी होने पर झाड़- फूंक के चक्कर में ना रहे. उन्होंने कहा किसी तरह के भी छोटी- बड़ी बीमारी हो सबसे पहले अस्पताल में आकर डॉ. से सलाह लेने को कहा.
इस कार्यक्रम में मलेरिया, टीबी, दंत रोग, शिशु, नेत्र अन्य सभी प्रकार के रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जरूरी दवाइयां दी गई. इस दौरान प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 288 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. मौके पर डॉo जयश्री किरण, बीएएम सुमंत पाल, क्लर्क अनीता महतो, बीडीएम सुनीता पूर्ति, सुधा कुमारी वर्मा, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.