चाईबासा Report By Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को जगन्नाथपुर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू द्वारा किया गया तथा दंत चिकित्सालय का फीता काट कर शुभारंभ किया गया.
इस दौरान विशिष्ट अतिथि जगन्नाथपुर प्रमुख बुधराम पुरती, 20 सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललिल दुराईबुरु, बड़ानन्दा मुखिया हीरामनी केराई, चिकित्सा प्रभारी डाँ जयंत कुमार, डॉ ब्रजमोहन हेस्सा मौजूद थे. इस दौरान स्वास्थ्य मेला में दंत जांच, आयुष्मान भारत, डिजिटल हेल्थ कार्ड, मातृत्व स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ, शिशु टीकाकरण, मलेरिया, कुष्ठ, द्विव्यांगता , नेत्र जाँच आदि जांच के लिए कई स्टॉल लगाया गया था. शिविर में कुल 250 लोगो का जांच किया गया. शिविर में महिला, पुरुष व बच्चे का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा भी दी गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समुचित स्वास्थ्य का लाभ क्षेत्र के लोगों को उठाना है. साथ ही स्वस्थ्य जीवन मनुष्य का अभिन्न अंग है. कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है. सरकार द्वारा इस तरह का कार्यक्रम करने से सुदूर गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. श्री सिंकु नें कहा की डॉक्टर धरती पर भगवान के रूप में जाने जातें हैं इसलिए डॉक्टर मरीजों को बेहतर ईलाज की सुविधा बहाल कराएं.
वही विशिष्ट अतिथि जगन्नाथपुर प्रमुख बुधराम पुरती व बीस सूत्री अध्यक्ष ललित दुराईबुरु ने कहा कि दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस मेले का भरपूर लाभ उठाएं, क्योकिं यह पहल ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है. खासकर उन मरीजों के लिए जो इलाज के लिए गांव से शहर नहीं जा पाते हैं. इस मौके पर डाँ बज्रमोहन हेस्सा, डां प्रतिभा कुमारी, डॉ इकबाल, आयुर्वेद की डॉ. निशा, अताब आलम, रंजीत गगाराई, रोशन पान, मलेरिया विभाग से शेरबहादुर व सीईओचो, एएनएम एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे.