चाईबासा : टोंटो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से हाटगम्हरिया कस्तूरबा गांधी के छात्राओं को नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हाटगम्हरिया स्थानांतरित करने के लिए जिला समाहरणालय में टोंटो प्रखंड अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई.
कांग्रेस पार्टी के टोंटो प्रखंड अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास, झिंकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, एवं हाटगम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश लागुरी ने संयुक्त रूप से सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी टोंटो का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के उपरांत पाया की एक बेड पर दो से तीन बच्चियों को सोना पड़ रहा है, साथ ही शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन कार्य भी प्रभावित हो रहा है, क्षमता से अधिक दो स्कूल का विद्यार्थी एक साथ रखने के कारण समुचित रूप से देखभाल नहीं होने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी छात्राओं में देखा गया.
दोनों प्रखंड की छात्राओं को उचित सुविधा मिले इसके लिए हाट गम्हरिया प्रखंड कस्तूरबा गांधी विद्यालय को नई भवन में शीघ्र स्थानांतरित करने की मांग ज्ञापन सौंप कर की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र स्थानांतरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा , एवं अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा, जिला उपायुक्त महोदय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौपने वाले में तीनों प्रखंड अध्यक्षों के अलावा बिरसा बरजो, बदुला हेस्सा, विजय सिंह तुबिड, अर्जुन दोराईबुरु, लेप्पो हेस्सा, जितेंद्र दास, आकाश लागुरी, कुश लागुरी, इत्यादि शामिल थे.