चाईबासा/ Jayant Pramanik जिले के गुदड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को उद्योग विभाग दिल्ली द्वारा क्षेत्र के लघु एवं कुटीर उद्योग, छोटे- छोटे दुकानदार, महिला समूहों के सदस्य व व्यवसायियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मौके पर दिल्ली से आये उद्योग विभाग के ट्रेनर सुशील मिश्रा ने क्षेत्र में मिलने वाले उत्पाद को बढ़ावा देने, उसकी ब्रांडिग, पंजीकरण, मार्केटिंग आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ऐसे कई सारी वनोपज मिलते, जिसकी अन्य राज्यों में काफी मांग है. उन उत्पादों की सही तरीके ब्रांडिग व मार्केटिंग होने से यहां के ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. इस दौरान ट्रेनर द्वारा इंडिया, एसएमई फोरम के माध्यम से किसी भी उत्पाद व दुकान की डिजाइन, जेएम लोगो रजिस्ट्रेशन आदि की भी जानकारी दी गयी. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यशाला से क्षेत्र के छोटे उद्यमी व व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा. मौके पर प्रखंड समन्वयक मिथुन नायक, बीपीएम निकिता रागिनी टोपनो समेत कई अधिकारी, कर्मी व महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे.
