चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड, गुदड़ी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को एस्पायर संस्था के प्रखंड समन्वयक धर्मदेव गोप की अध्यक्षता में समुदाय बैठक आयोजित की गई. इसमें समाजसेवी डॉ० रीना गोडसोरा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के मानकी, मुंडा और अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ चर्चा करते हुए गुदड़ी प्रखंड के समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
साथ ही क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जनसमस्याओं के बारे में चर्चा किया. प्रखण्ड के प्रबुद्ध लोगों ने गुदड़ी प्रखण्ड में स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने को बड़ी समस्या बताया. इसके साथ ही प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क और पेयजल का अभाव के बारे में भी चर्चा की गई. मौके पर पंचायत समिति सदस्य कृपा कोनगाड़ी, बिरकेल मुखिया कुंवारी बरजो, मुंडा मानकी संघ गुदड़ी अंचल के सलाहकार चन्दन बरजो, समाजसेवी सह युवा साथी आकाश भेंगरा, सिकन्दर बोदरा ब्लॉक स्टाफ गुदड़ी, एस्पायर के लर्निंग कोर्डिनेटर गोपीनाथ बोबोंगा, गोवर्धन सिंह, मंगरा खण्डाईत, जोगेन्दर गागराई, मोहनसिंह लागुरी, चित्तरंजन एक्का, मंगरी बरजो, महिमा बरजो, जकरियस होरो और अन्य कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.