चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा अंतर्गत कुईड़ा हाथीबुरु में सोमवार को प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा लगाया गया पांच किलो का एक प्रेशर आईईडी बम पुलिस ने बरामद किया. बताया जाता है कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा यह बम लगाया गया था. इससे पूर्व सुबह हाथीबुरु के पास जंगली क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बम को विस्फोट किया गया था, जिसमें सीआरपीएफ के 60वीं बटालियन के सहायक अवर निरीक्षक देवेंद्र काकोटी स्प्लिंटर लगने से जख्मी हो गए.
वहीं पुलिस ने इसके बाद चलाए गए सर्च अभियान में हाथीबुरु के जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाया गया. पांच किलो के 1 प्रेशर आईईडी बम बरामद किया. बाद में मौके पर ही बम निरोधक दस्ता के द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया. इस घटना के बाद भी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की अभियान जारी है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा 209, 203 बटालियन, सीआरपीएफ के 197,193,174,157, 134,60,26,07, 5.4 निरोधक दस्ता सी०आर० पी०एफ० 60 बटालियन और झारखण्ड जगुआर शामिल थे.